History, asked by kamleshkumar31297, 5 months ago

(C)
264. त्रिपुरी संकट की समाप्ति के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष किसे चुना गया?
(b) पट्टाभि सीतारमैया
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) सरदार पटेल
(a) जवाहर लाल नेहरू​

Answers

Answered by shishir303
0

➲ (c) राजेन्द्र प्रसाद

✎... सन 1939 ईस्वी में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का मध्य प्रदेश के जबलपुर के पास स्थित त्रिपुरी नामक जगह पर अधिवेशन हुआ था। इस अधिवेशन को ही त्रिपुरी संकट के नाम से जाना जाता है।

इस अधिवेशन के लिए सुभाष चंद्र बोस ने दोबारा से अध्यक्ष पद के लिए अपनी उम्मीदवारी घोषित की थी, लेकिन गांधीजी इसके विरुद्ध थे और वह अपने कट्टर समर्थक पट्टाभि सीतारमैया को अध्यक्ष बनाना चाहते थे। अधिवेशन के दौरान हुए चुनाव में सुभाष चंद्र बोस को 1377 के मुकाबले 1580 मत मिले और वह दोबारा से अध्यक्ष चुन लिए गए। गाँधी जी ने इस हार को अपनी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा बना लिया। बाद में 22 फरवरी को कांग्रेस कार्यसमिति के15 में से 13 सदस्यों ने गाँधी जी के समर्थन में इस्तीफा दे दिया। इस सारे घटनाक्रम के दवाब के कारण सुभाष चंद्र बोस को कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा और फिर उनके स्थान पर डॉ राजेंद्र प्रसाद को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by barani79530
0

Explanation:

please mark as best answer and thank me

Attachments:
Similar questions