C
Date:
Page No. :
संवाद
लेखन- सवच्छ भारत के विषय पर दो
मित्र के बीच वार्तालाप,
Answers
Answer:
translate your question and sand once what is says number and the day C
Answer:
plz brainlist me
स्वच्छ भारत अभियान के ऊपर दो छात्रों के बीच संवाद ।
सुरेश - अरे रमेश! तुम कागज को यहां क्यों फेंक रहे हो आपको यह कूड़ा कूड़ेदान में ही डालना चाहिए।
रमेश - अरे सुरेश! कागज़ ही तो है कहीं भी फेंक दें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
सुरेश - फर्क पड़ता है मेरे मित्र| क्या आप स्वच्छ भारत अभियान के बारे में नहीं जानते हो?
रमेश - यह स्वच्छ भारत अभियान क्या है?
सुरेश - स्वच्छ भारत अभियान हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को प्रारंभ किया गया था। जिसका लक्ष्य है कि 2019 तक देश की हर गली, रोड, हर शिक्षण संस्थानों अस्पतालों हर जगह को साफ करना है अर्थात कहीं पर भी कोई कूड़ा कचरा नहीं पड़ा होना चाहिए।
रमेश - तो इस अभियान में हम क्या कर सकते हैं सफाई कर्मचारी को सफाई करनी चाहिए।
सुरेश - नहीं मित्र, राष्ट्र को स्वच्छ रखना इस देश के हर नागरिक का कर्तव्य है । स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत भारत के प्रत्येक नागरिक से होती है यदि हम यदि हम कूड़े को कूड़ेदान में डालें तथा अपशिष्ट पदार्थों को इधर उधर ना फेंके तो सफाई अपने आप ही हो जाएगी।
रमेश - मित्र आपने मुझे बिल्कुल सही जानकारी दी आज से मैं भी बूढ़े को कूड़ेदान में ही डालूंगा तथा हम सभी मिलकर अपने विद्यालय तथा घर को साफ सुथरा रखेंगे और स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान देंगे।