C. G. Me pramukh aadjogiek chatra ki suchi
Answers
Answered by
5
Answer:
औद्योगिक क्षेत्र से आशय भूमि का वह भाग है, जहाँ एक निश्चित, नियोजित तथा विस्तृत योजना के आधार पर उद्योगों की स्थापना की जाती है तथा जहाँ विभिन्न आवश्यक सेवाएँ तथा सुविधाएँ उपलब्ध कराकर उद्योगों के विकास में सहायता प्रदान की जाती है। पी.सी. अलेक्जेण्डर के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र अथवा औद्योगिक बस्ती, कारखानों का ऐसा समूह है जिसका निर्माण उपयुक्त स्थान तथा आर्थिक आधार पर किया जाता है एवं जहाँ जल, परिवहन, बैंकिंग, पोस्ट ऑफिस, विद्युत, कैण्टीन, सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा, तकनीकी परामर्श तथा सामान्य सेवा तथा सुविधाएँ उपलब्ध रहती हैं। (Alexander, 1963) सर्वप्रथम इंग्लैण्ड में सन 1996 में मैनचेस्टर में ‘The Trafford Park Estates Ltd’ की स्थापना की गई तथा इसे औद्योगिक क्षेत्र की जननी भी माना जाता है।
Similar questions