Chemistry, asked by Safal8629, 11 months ago

C60 फुलेरीन की आकृति किसके जैसी होती हैं ?
(क) फुटबॉल
(ख) नाशपाती
(ग) डमरू
(घ) चतुष्फलकीय

Answers

Answered by bhatiamona
0

इसका सही विकल्प होगा,

(क) फुटबॉल

व्याख्या :

फुलेरीन की आकृति फुलबॉल की तरह होती है।

फुलेरीन (C₆₀) कार्बन का तीसरा अपरूप होता है, जिसकी खोज सन् 1985 में रिचर्ड स्माले, हेरोल्ड क्रोटो और राबर्ट कर्ल ने मिलकर की थी। इसकी कार्बन के इस जटिल रूप में कार्बन परमाणु एक दूसरे से षटफलाकार या पंच भुजाकार रूप में जुड़ कर एक फुटबॉल की तरह सरंचना बनाते हैं इसलिये ये फुटबॉल की तरह दिखता है।

Similar questions