Environmental Sciences, asked by razzthakur4706, 5 hours ago

च) अलबिरुनी के अनुसार भारत के लोग क्या करने में माहिर थे ? 1) नहर बनाने में (ii) सड़क बनाने में (iii) घर बनाने में (iv) तालाब बनाने में​

Answers

Answered by Evyaan7
4

Answer:

वह सुप्रसिद्ध इतिहासकार होने के साथ-साथ गणित, दर्शन आदि का भी ज्ञान रखता था. वह कई भाषाओं को अच्छी प्रकार से जानता था जैसे यूनानी, अरबी, फारसी और संस्कृत. वह महमूद गजनवी के साथ भारत आया. यहाँ रहकर उसने संस्कृत, धार्मिक पुस्तकों एवं दर्शन के साथ-साथ पुराणों एवं भगवद्गीता का भी अध्ययन किया.

अलबिरुनी के अनुसार भारत के लोग क्या करने में माहिर थे ?

1) नहर बनाने में |

Answered by shishir303
0

सही विकल्प है...

➲  (iv) तालाब बनाने में​

अलबरूनी के अनुसार भारत के लोग तालाब बनाने में माहिर थे। अलबरूनी ने अपनी पुस्तक ‘किताब-उल-हिंद’ में भारत की सामाजिक व्यवस्था का वर्णन करते हुए जिक्र किया है कि भारतीय जल संग्रहण के कार्यों में निपुण थे और उनके जल संग्रहण करने की तकनीक उच्च कोटि की थी। अलबरूनी उज्बेकिस्तान में जन्मा एक विदेशी यात्री-लेखक था, जिसने भारत के बारे में वर्णन करते हुए ‘किताब उल हिंद’ की रचना की। इसमें उसने भारत की राजनीति तत्कालीन राजनीतिक एवं सामाजिक दशा का वर्णन किया है

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions