चुंबकीय आघूर्ण का एस आई इकाई तथा बीमा लिखें
Answers
Answered by
12
हमें चुम्बकीय आघूर्ण के si मात्रक तथा विमा को बताना है ।
हल : पहले हम यह देख लें कि चुम्बकीय आघूर्ण है क्या, तब हमे इसके मात्रक तथा विमा को ज्ञात करने में आसानी होगी ।
चुम्बकीय आघूर्ण वह राशि है जो हमे यह बताती है कि किसी चुम्बक को जब बाह्य चुम्बकीय क्षेत्र में रखते हैं तो उस पर कितना बलाघुर्ण अनुभव होगा ।
गणितीय सूत्र से , चुम्बकीय आघूर्ण, μ = IA
जहां I विद्युत धारा तथा A क्षेत्रफल को दर्शाता है ।
हम जानते हैं कि विद्युत धारा का si मात्रक एम्पेयर और क्षेत्रफल का si मात्रक वर्गमीटर होता है ।
अत : चुम्बकीय आघूर्ण का si मात्रक = Am² (एम्पेयर वर्गमी ) होगा ।
अब, चुम्बकीय आघूर्ण की विमा = [A] [L²] = [AL²]
Similar questions