चाचा जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर बधाई देते हुये पत्र लिखो |
Answers
Answered by
1
ललित
स्प्रिंग ब्लासम स्कूल
धारवाड़-3
मार्च 15, 2014
पूज्य चाचाजी
सादर चरण-स्पर्श !
आपके द्वारा भेजा गया बधाई-पत्र तथा हाथ-घड़ी का उपहार प्राप्त हुआ। उपहार पाकर अत्यधिक प्रसन्नता हुई। टाइमैक्स की यह प्यारी-सी घड़ी मुझे बहुत अच्छी लगी। सच कहूँ, मैं सोचता था कि काश ! मुझे मेरे जन्म-दिवस पर कोई घड़ी दे दे। आपने न जाने कैसे मेरी यह इच्छा पढ़ ली। आपका दिया हुआ उपहार मुझे मेरे अध्ययन में बहुत सहायता देगा। इसकी टिक-टिक मुझे प्रतिपल बीतते हुए समय की याद दिलाएगी। इसकी सहायता से मैं समय का और अधिक अच्छा और नियमित उपयोग कर सकूँगा। इस उपहार के लिए एक बार पुनः धन्यवाद !
आदरणीया चाचीजी को सादर नमस्कार तथा टिंकु, पिंकी को स्नेह !
भवदीय
ललित
Similar questions