Hindi, asked by jagtaneetu, 7 months ago

चाचा जी को जन्मदिन के उपहार के लिए धन्यवाद पत्र​

Answers

Answered by HkMe
43

Answer:

122, हनुमान गली

पुषकर।

दिनांक

मान्य चाचा जी,

कल मेरा जन्मदिन था और आपने भी मुझे बहुत ही अच्छा उपहार भेजा। मुझे आपका भेजा गया उपहार बहुत ही अच्छा लगा। यह एक बहुत ही सुंदर घड़ी थी। यह घड़ी मेरे लिए बहुत अनमोल है। भले ही इस समय आप हमसे दूर है लेकिन यह घड़ी को देखकर मुझे हमेशा आपका वह चेहरा याद आएगा। इस घड़ी को हमेशा संभाल कर रखूंगी । मुझे यह घड़ी बहुत पसंद है। मैं आपको ऐसा उपहार देने के लिए धन्यवाद करती हूं।

चाची जी को नमस्कार और चिंटू मिंटू को प्यार।

आप की भतीजी,

_________

मैंने आपकी इतनी मदद की तो इस बात पर मुझे FOLLOW करें

Similar questions