चाचा जी को जन्मदिन के उपहार के लिए धन्यवाद देते हुए पत्र
Answers
Explanation:
चाचाजी को पत्र लिखकर उनके द्वारा आपके जन्म-दिवस पर भेजे गए उपहार के लिए धन्यवाद व्यक्त कीजिए।
कृष्णा छात्रावास
श्याम विद्यालय
शिवाजी नगर
10 जनवरी 2017
पूज्य चाचाजी,
सादर चरण-स्पर्श।
आपके द्वारा भेजा गया बधाई-पत्र और कलाई घड़ी का उपहार प्राप्त हुआ। उपहार पाकर अत्यधिक प्रसन्नता हुई। एच. एम. टी. की यह प्यारी सी घड़ी मुझे बहुत ही अच्छी लगी। सच कहूँ, मैं हमेशा सोचता था कि काश! मुझे मेरे जन्म-दिन पर कोई घड़ी दे दे। आपने न जाने कैसे मेरे मन की यह इच्छा जान ली। आपके द्वारा दिया गया उपहार मेरी पढ़ाई में बहुत मददगार साबित होगा। इसकी टिक-टिक की आवाज मुझे हर पल बीते हुए समय की याद दिलाएगी। इसकी सहायता से मैं समय का और अधिक अच्छा और नियमित उपयोग कर सकूँगा। इस उपहार के लिए एक बार फिर से धन्यवाद।
आदरणीया चाचीजी को सादर नमस्कार तथा टिंकू और रिंकू को स्नेह।
भवदीय
प्रकाश
चाचा जी को जन्मदिन के उपहार के लिए धन्यवाद देते हुए पत्र
दिनाँक : 3 फरवरी 2023
आदरणीय चाचा जी,
सादर चरण स्पर्श
यहाँ पर सब कुशल मंगल हैं और आपकी भी कुशलता की कामना करता हूँ। चाचा जी मुझे आप का उपहार प्राप्त हुआ। उपहार देखकर मुझे बड़ी ही प्रसन्नता हुई। चाचा जी मुझे एक स्मार्टवॉच की बड़ी ही जरूरत थी और मैंने पिताजी को स्मार्ट वॉच के लिए बोल रखा था। पिताजी ने मेरी परीक्षा के बाद स्मार्टवॉच दिलाने का वायदा किया था। लेकिन उससे पहले ही आपने मुझे उपहार में स मेरे मन की मुराद पूरी कर दी। अब मैं स्मार्ट वॉच की सहायता से अपने फिटनेस और अन्य महत्वपूर्ण कार्य कर सकूंगा।
आपको इस उपहार के लिए मेरी तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद। आप जल्दी ही मेरे से मिलने घर आना फिर हम लोग मिलकर खूब बातें करेंगे। आप मेरे लिए कुछ अच्छी अच्छी पुस्तकें भी लेकर आना।
आपका भतीजा
हर्षित
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/31141138
सिक्किम की यात्रा का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/6485513
अपने दोस्त को दीपावली पर बुलाने के लिए हिंदी मे पत्र।