Hindi, asked by rajeshmeel2007, 6 months ago

चाचा जी की शादी के उपलक्ष्य में मित्र को आमंत्रित करते हुए पत्र लिखिए । (5)​

Answers

Answered by Anuradhachaurasiya
22

105, बाटा नगर

विजयवाड़ा

दिल्ली

5 मार्च 2017

प्रिय मित्र ____,

सप्रेम नमस्कार,

हम सब यहाँ कुशलपूर्वक हैं, आशा करता हूँ कि वहाँ भी सब कुशलपूर्वक होंगे। तुम्हें यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मेरे ___ का विवाह 20 मार्च 2017 को होना निश्चित हुआ है, इस पत्र के साथ ही निमंत्रण पत्र भी भेज रहा हूँ। यदि इस मांगलिक अवसर पर तुम अपने माता-पिता के साथ पधार कर उत्सव की शोभा बढ़ाओगे, तो हम सब को बहुत खुशी होगी।

यदि आप आने की सूचना दे दोगे तो मैं तुम्हें लेने स्टेशन आ जाऊँगा।

धन्यवाद।

दर्शनाभिलाषी

______

Answered by Truzyax
2

Answer:105, बाटा नगर

विजयवाड़ा

दिल्ली

5 मार्च 2017

प्रिय मित्र ____,

सप्रेम नमस्कार,

हम सब यहाँ कुशलपूर्वक हैं, आशा करता हूँ कि वहाँ भी सब कुशलपूर्वक होंगे। तुम्हें यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मेरे ___ का विवाह 20 मार्च 2017 को होना निश्चित हुआ है, इस पत्र के साथ ही निमंत्रण पत्र भी भेज रहा हूँ। यदि इस मांगलिक अवसर पर तुम अपने माता-पिता के साथ पधार कर उत्सव की शोभा बढ़ाओगे, तो हम सब को बहुत खुशी होगी।

यदि आप आने की सूचना दे दोगे तो मैं तुम्हें लेने स्टेशन आ जाऊँगा।

धन्यवाद।

दर्शनाभिलाषी

Explanation:

Similar questions