Hindi, asked by shaika8471, 16 days ago

चाचा जी की शादी मे जाने का पत्र

Answers

Answered by ayushmaan95
0

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य,

राजकीय इण्टर कॉलेज,

लखनऊ, उत्तर-प्रदेश

विषय— चाचा की शादी में शामिल के संबंध में

श्रीमान् जी,

सविनय निवेदन है कि मेरे चाचा का विवाह का विवाह वैशाख माह की कृष्ण पक्ष की तेरहवीं तिथि को होगा और बरात आगरा शहर से जाएगी। मुझे मेरे चाचा के शादी में उपस्थित होना आवश्यक है। अतः श्रीमान् जी से अनुरोध है कि प्रार्थी रमेश को अपने चाचा की शादी में जाने के लिए पांच दिन का अवकाश देने की कृपा करें।

अतः श्रीमान् जी हमे विश्वास है कि मेरा निवेदन अवश्य स्वीकार किया जाएगा।

दिनांक- 24/05/20021 आपका प्रिय

राम राम हरे

Similar questions