Hindi, asked by 464456, 1 day ago

चाचा जी ने आपके अच्छे अंक आने पर आपको उपहार दिया था उनके धन्यवाद का पत्र लिखें

Answers

Answered by pc964126
2

Answer:

परम पूज्य चाचा जी,

सादर प्रणाम !

आज ही आपका स्नेहपूर्ण पत्र मिला। यह जानकर अत्यन्त हर्ष हुआ कि आप स्वस्थ और सानन्द हैं तथा प्रिय भाई ज्ञानेश्वर भी वार्षिक परीक्षा में प्रथम रहा हैपूज्यवर, पत्र के साथ ही मेरे जन्म-दिवस के उपलक्ष्य में आपके द्वारा भेजी गई उपहार स्वरूप घड़ी भी प्राप्त हो गई है। वस्तुतः घड़ी की मुझे अत्यन्त आवश्यकता भी थी। इधर परीक्षा के दिन निकट आ रहे हैं, उधर मुझे समय की ठीक ज्ञान न होने से विद्यालय पहुँचने में विलम्ब हो जाता था। इस कारण अनुपस्थिति तो लग ही जाती थी, साथ ही गुरुजी की डाँट भी सहनी पड़ती थी।

अब घड़ी के रहने पर मैं विद्यालय में यथा समय पर पहुँच ही जाऊँगा तथा मेरे अन्य सभी कार्य भी निर्धारित समय पर पूर्ण हो सकेंगे।

ऐसा उपयुक्त और सुन्दर उपहार भेजने के लिए मैं आपका अत्यन्त आभारी हूँ और आपको हार्दिक धन्यवाद देता हूँ। विश्वास है कि आप सदैव अपने स्नेहपूर्ण आशीर्वाद में इसी प्रकार कृतार्थ करते रहेंगे।

पूज्य पिता जी व माता जी आपको तथा चाची जी को आशीर्वाद कहते है।

मेरी ओर से पूज्य चाची जी को प्रणाम और भैया ज्ञानेन्द्र को शुभ चिरंजीव कहें।

शेष सब प्रकार से कुशल है।

आपका प्रिय भतीजा

कमलेश

HOPE IT'S HELP U

Similar questions