Hindi, asked by Parikshit3890, 1 year ago

चाचा जानकी तथा लाल के प्रति सहानुभूति तो रखता है किंतु वह डरता है। यह डर किस प्रकार का है और क्यों है?

Answers

Answered by sarojk1219
2

चाचा डरता है अगर वह ऐसा करेगा तो सरकार उसका और उसके परिवार का भी शोषण करेगी

Explanation:

" 1) चाचा का सरकार, स्वतंत्रता और राजनीति से कोई संबंध नहीं है। वह आसानी से रह रहा है और उसका जीवन बहुत आसान चल रहा है। वह इस बात की परवाह नहीं करता है कि देश स्वतंत्र है या नहीं।

2) उसे जानकी और लाल के प्रति सहानुभूति है क्योंकि वह उसका पड़ोसी है। वह जानता है कि लाल निर्दोष है। सरकार ने उनके खिलाफ अपने क्रांतिकारी स्वभाव के कारण के लिए एक साजिश रची। चाचा जानकी और लाल की मदद करना चाहता है। वह डरता है अगर वह ऐसा करेगा तो सरकार उसका और उसके परिवार का भी शोषण करेगी।"

Similar questions