Hindi, asked by 123480, 1 year ago

चाचा का बहुवचन क्या होगा

Answers

Answered by bhatiamona
1

चाचा का बहुवचन क्या होगा

इसका सही जवाब है :

चाचा

व्याख्या :

चाचा का चाचा ही होगा।

बहुवचन : शब्द के जिस रूप से एक से अधिक व्यक्ति या वस्तु होने का ज्ञान हो, उसे बहुवचन कहते है। जैसे-बालकों, घोड़ों, किताबों, मेजों आदि |

वचन : संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया के जिस रूप से संख्या का बोध हो, उसे 'वचन' कहते है।

वचन दो प्रकार के होते है-

1. एकवचन

2. बहुवचन

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/7939164

'बेटा' और 'युवती' के बहुवचन लिखो

Answered by satvinderrana911
0

Answer:

इसका सही जवाब है चाचा व्याख्या चाचा का चाचा ही होगा बहुवचन शब्द के जिस रुप से एक से अधिक व्यक्ति या वस्तु होने का ज्ञान हो उसे बहुवचन कहते हैं जैसे बाल को घोड़ो किताबों में जो आदेश वचन संज्ञा सर्वनाम विशेषण और क्रिया के जिस रुप से संख्या का बोध हो उसे वचन कहते हैं वचन के दो प्रकार होते हैं एकवचन बहुवचन

Similar questions