Hindi, asked by nikitanerurkar395, 6 months ago

चाचा को जन्मदिन के उपहार का धन्यवाद करने के लिए पत्र लिखे। (for 7th std)​

Answers

Answered by bhumesh491
2

Answer:

१७९ अवतार इनक्लेव

पश्चिम विहार ,नई दिल्ली

६७८९४३

०९-०५-२०१८

मेरे प्रिय चाचाजी,

मैं आपके द्वारा भेजें ग ए उपहार मोबाइल को पाकर बहुत खुश हूं। इस मोबाइल को पाकर मेरे दिल की तमन्ना पूरी हो गई।

आजकल मोबाइल के बिना कुछ भी संभव नहीं होता है। मोबाइल में ही पढ़ाई , मोबाइल में ही गेम सब कुछ मोबाइल में ही।

अगले हफ्ते मैं स्कूल की ओर से आगरा जा रहा हूं एक प्रतियोगिता है। वहां से हम लोग ताजमहल भी जाएंगे।अपनी इस यात्रा का हर एक दृश्य मैं इस मोबाइल में कैद कर लूंगा क्योंकि इसमें कैमरा की सुविधा भी है। यहां तक कि मैं अपने खाली समय में रेडियो और संगीत भी सुन सकता हूं यात्रा के दौरान।

आपके तोहफे, आपका प्यार और आपके आशीर्वाद ने मेरे जन्मदिन की खुशी को दुगुना कर दिया है।

धन्यवाद।

आपका भतिजा

राकेश।

Answered by sakshisinghr060
0

Answer:

स्थान :

दिनांक :

आदरणीय चचा जी,

मै अपने जन्मदिन के अवसर पर आपके उपहार को पाकर बहुत खुश हूं । वो हाथ घड़ी बहुत उपयोगी हैं।

मैंने उसकी आजमाईस कर ली है । वास्तव , में यह सही समय बताती है । मैंने हमेशा से परीक्षा के समय इसके जरूरत समझी हैं। मेरे मित्रों से भी कुछ उपहार प्राप्त हुऐ है । पर सबसे उपयोगी मुझे आपका उपहार मालूम होता हैं। और यह हाथ घड़ी बहुत ही सुंदर हैं। यह मुझे समय का सदुपयोग करना सीखयगी ।

यह मुझे हमेशा आपकी याद दिलाती रहेगी। मैन आपका बहुत बहुत आभारी हूं।

आपको और चाची जी को मेरा प्रणाम और छोटी को मेरा प्यार ।

आपका प्यार भतीजा / भतीजी

hope it's help............

Similar questions