Hindi, asked by dipankarrai112, 1 year ago

चाचा की शादी में जाने के लिए प्रार्थना पत्र

Answers

Answered by KrystaCort
122

चाचा की शादी में जाने के लिए प्रार्थना पत्र

Explanation:

सेवा में,

श्रीमती प्रधानाचार्या जी,

गीता पब्लिक स्कूल,

ज्वालापुरी  

नई दिल्ली 110095

विषय: चाचा जी की शादी हेतु अवकाश पत्र।

महोदया जी,

सविनय निवेदन यह है कि आगामी 20 तारीख को मेरे चाचा जी का शुभ विवाह होना तय हुआ है। चाचा जी के विवाह के लिए मेरे घर के सभी सदस्य हमारे गांव जाएंगे। क्योंकि घर पर कोई नहीं होगा इसलिए मेरा भी विवाह में जाना आवश्यक है।

अतः मैं आपसे अनुरोध करती हूँ कि कृपा करके मुझे 5 दिन का अवकाश प्रदान करें।

आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद।

गीता रानी

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र

https://brainly.in/question/9990409

Similar questions