Hindi, asked by mayank8625, 7 months ago

चाचा की शादी पर जाने का चाचा की शादी पर जाने का प्रार्थना पत्र लिखो ?​

Answers

Answered by HarshAditya098
8

Answer:

Priya pradhanaadhyapak

,,, Sri Sujhpal IC College

,,,,,,,,, Savinay nivedan ye hai ki aaj dinak ko mere priya chacha ki shadi hai

Jiseme mai sammilit hona chahata hu kripya karke aap mujhe 2 din ka avkash pradaan kare aapki ati kripa hogi

Explanation:

सेवा में,

श्रीमती प्रधानाचार्या जी,

गीता पब्लिक स्कूल,

ज्वालापुरी  

नई दिल्ली 110095

विषय: चाचा जी की शादी हेतु अवकाश पत्र।

महोदया जी,

सविनय निवेदन यह है कि आगामी 20 तारीख को मेरे चाचा जी का शुभ विवाह होना तय हुआ है। चाचा जी के विवाह के लिए मेरे घर के सभी सदस्य हमारे गांव जाएंगे। क्योंकि घर पर कोई नहीं होगा इसलिए मेरा भी विवाह में जाना आवश्यक है।

अतः मैं आपसे अनुरोध करती हूँ कि कृपा करके मुझे 5 दिन का अवकाश प्रदान करें।

आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद।

गीता रानी

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र

Answered by stefangonzalez246
2

प्रधानाचार्य

दिल्ली पब्लिक स्कूल

पॉकेट बी, सेक्टर सी,

वसंत कुंज,

नई दिल्ली

20 अक्टूबर 2021

विषय : चाचा की शादी के लिए अवकाश आवेदन

महोदया,

मैं शिव चौधरी, आपके विद्यालय में कक्षा 6वीं सी का छात्र हूँ। क्रमशः, मैं यह आवेदन पत्र आपको 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक चार दिनों की छुट्टी देने का अनुरोध करने के लिए लिखता हूं।

मैं अपने चाचा की शादी के लिए अपने परिवार के साथ अपने गृहनगर (ग्वालियर) जा रहा हूं। वह मेरे पिता के छोटे भाई हैं और इसलिए हमारी उपस्थिति नितांत आवश्यक है। मेरे दादा-दादी भी शादी में शामिल होंगे और अगर मैं नहीं गया तो उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है।

कृपया मुझे छुट्टी प्रदान करें, मैं बहुत आभारी रहूंगा। मैं वापस आते ही पेंडिंग क्लास और होमवर्क को कवर कर दूंगा।

सादर

शिव चौधरी

कक्षा 6 वीं सी

अनुक्रमांक। 23

#SPJ2

Similar questions