Hindi, asked by shivanshi1319, 5 months ago

चंचु प्रहार कौन सा शब्द है देशज, विदेशी, तद्भव या तत्सम?
please help guys....​

Answers

Answered by bhatiamona
0

चंचु प्रहार कौन सा शब्द है देशज, विदेशी, तद्भव या तत्सम ?

इसका सही जवाब होगा

तत्सम शब्द

व्याख्या :

चंचु प्रहार एक तत्सम शब्द है, जिसका अर्थ है, चोंच द्वारा चोट करना।

तत्सम शब्द वे शब्द होते हैं जो मूलतः संस्कृत के शब्द होते हैं और हिंदी भाषा में संस्कृत से ज्यों के त्यों लिए जाते हैं। तत्सम शब्द संस्कृत भाषा और हिंदी भाषा में समान रूप से प्रयोग किए जाते हैं। वे शब्द जो संस्कृत भाषा से लिए तो गए हैं लेकिन हिंदी में उनका रूप परिवर्तित हो चुका है वह तद्भव शब्द कहलाते है।

Similar questions