Hindi, asked by chotuamanminj, 1 day ago

चिडिया बूढे वन बाबा की खातिर कैसे गाती है (क) कंठ खोल कर (ख) कंठ दबा कर (ग) दबे रव मे (घ) तेजी से​

Answers

Answered by PriyaRrani
1

Answer:

कवि बात रहें हैं कि इस नन्हीं चिड़िया को उस वन से भी बहुत प्यार है जिसमें वह रहती है तथा अपने बूढ़े वन बाबा और उसके वृक्षों के लिय वह अपने मीठे कंठ से मधुर और सुरीले गीत गति है। उसे एकांत में रहना पसंद है तथा वह प्रकृति के साथ इस गीत का अकेले में आनंद लेना चाहती है।

Answered by 9107bhawna
0

Answer:

वह बूढ़े वन में घूम-घूम कर अपने मीठे स्वर में वृक्षों के लिए प्यारे गीत गाती है। ... भावार्थ- प्रस्तुत पक्तियों में कवि नन्हीं चिड़िया के बारे में बता रहे हैं कि इस नन्ही चिड़िया को उस वन से भी बहुत प्यार है जिसमें वह रहती है तथा अपने बूढ़े वन बाबा और उसके वृक्षों के लिए वह अपने मीठे कंठ से मधुर और सुरीला गीत गाती है।

Explanation:

make me brainliest.

Similar questions