चीफ की दावत की कहानी का उद्देश्य लिखिये
Answers
भीष्म साहनी की कहानी चीफ की दावत का मुख्य उद्देश्य 'शामनाथ' के माध्यम से मध्यवर्गीय व्यक्ति की अवसरवादिता, उसकी महत्वाकांक्षा में पारिवारिक रिश्ते के विघटन को उजागर करना है। औद्योगीकरण के विकास के साथ मध्यवर्ग का तेजी से विकास हुआ।
Answer:
चीफ की दावत में हमने देखा था की किस तरह शामनाथ ने चीफ को खुश करने के लिए अपने घर को और पोशक को बदला। जिस दिन उनके घर में मांस बंता था उनकी मां खाना नहीं खाती थी इस्के बावजूद भी उन्होने मांस बनवाया I
Explanation:
कहानी के मध्यम से हम ने देखा की आज की युवा कितनी स्वार्थी और आत्मकेंद्रित है। अपने लाभ और सफलता के लिए वो कुछ भी कर सकते हैं।अपने सार्थक के लिए उन्होने अपनी मां का उपयोग भी किया।मध्यवर्गीय व्यक्ति की अवसरवादिता पर प्रकाश डालती है Iयह कहानी नए मध्यवर्ग के आर्थिक व सांस्कृतिक अन्तर्द्वंद को चित्रित करने वाली कहानी है।
#SPJ3