चिंगम किस वृक्ष से प्राप्त होता है
Answers
Answered by
0
उत्तर:दरअसल च्यूइंग गम की खोज 1869 ई. में हुई थी। जब रबर के विकल्पों की खोज की जा रही थी तभी थामस एडम्स नाम के व्यवसायी ने सापोडीला चीकू फल के पेड़ की गोंद को मूंह में डाला तो उनको यह स्वादिष्ट लगी।
:
:
Answered by
0
चुविंगगम किस वृक्ष से प्राप्त होता है?
च्युइंगगम ‘जेपोटा’ नामक वृक्ष के दूध से बनती है।
व्याख्या :
च्यूइंगगम एक चबाने वाला पदार्थ है, जोकि अनेक तरह के पदार्थों के मिश्रण से बनता है। इसमें जेपोटा नामका वृक्ष के दूध का भी इस्तेमाल किया जाता है। इसके अतिरिक्त इसमें अन्य घटकों जैसे राल, मोह और इलास्टोमेर का भी इस्तेमाल किया जाता है।
च्यूइंगगम रबर की तरह का पदार्थ होता है, जो शौकिया तौर पर मुँह में रखकर चबाया जाता है। इसके अंदर मिठास पैदा करने के लिए कुछ कृत्रिम पदार्थ मिलाए जाते हैं जो थोड़े समय के लिए इसमें मिठास पैदा करते हैं।
Similar questions