चांगप्पा लोग घुमंतू है या नहीं
Answers
Answer:
chagpa log ghumti nahi hai
चांगप्पा लोग घुमंतू है या नहीं?
हाँ, चांगप्पा लोग घुमंतू समुदाय के अंतर्गत आते हैं।
व्याख्या :
चांगप्पा या जिसे चांगप्पा भी कहा जाता है। चांगप्पा तिब्बती मूल का एक बंजारा समुदाय है। बंजारा समुदाय वह होता है, जो स्वभाव घुमंतू समुदाय होते हैं। चांगप्पा समुदाय भारत के लद्दाख क्षेत्र में चांगथंग इलाके में बहुतायत से पाया जाता है। इसी समुदाय के बहुत ही संख्या में तिब्बत में भी निवास करती है।
तिब्बती और लद्दाखी भाषा में चांगप्पा का अर्थ होता है चांग के लोग। चांग एक जगह का नाम है, जो तिब्बत में स्थित है, इस क्षेत्र से संबंधित रखने वाले बंजारा समुदाय एवं अन्य समुदाय के लोग जहां-जहां बच गए उन्हें चांगप्पा कहा जाने लगा।
बंजारा समुदाय यानी घुमंतु समुदाय के लोग सब आपसे घुमंतू होते हैं, जो एक जगह पर नहीं रहते जगह जगह पर कुछ समय के लिए जगह रहते हैं और फिर वहां से दूसरी जगह पर जाते हैं। इस तरह पूरी जिंदगी अलग अलग जगहों पर पटक पटक कर अपनी जिंदगी निकालते हैं।
#SPJ3
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌
कुछ और जानें...
बंजारों के रहन-सहन के ढंग का उल्लेख कीजिए
https://brainly.in/question/3667713
मानव ने कृषि का आरंभ किस प्रकार किया? इसने सामाजिक संरचना को किस प्रकार प्रभावित किया?
https://brainly.in/question/11252717