(च) हरकारों का क्या काम था? हरकारों को किस बात का डर बना रहता था?
Answers
Answered by
3
हरकारों का काम हर जगह जा जाकर डाक पहुँचाना था। उन्हें यह काम पैदल चलकर जगह-जगह पहुँचकर करना होता था। इसके साथ ही उनके पास जो डाक सामग्री होती थी, उसकी भी उन्हें रक्षा करनी होती थी।
हरकारों के हर जगह जाने के क्रम में अक्सर डाकू, लुटेरों तथा जंगली जानवरों का डर बना रहता था। हरकारों को इन सभी तरह की दिक्कतों से निपटना पड़ता था और अपने कार्य को अंजाम देना पड़ता था।
Similar questions