Hindi, asked by BLACKBOLT10, 1 year ago

चाजीन ने कौन-सी क्रियाएँ गरिमापूर्ण ढंग से पूरी की?​

Answers

Answered by Thakshaya7734
12

Answer:

जापानी विधि से चाय पिलाने वाले को चाजीन कहा गया है। जब लेखक और उसके मित्र वहां चाय पीने गए तो उसने कमर झुका कर प्रणाम किया और उन्हें बैठने की जगह दिखाई। उसके बाद अंगीठी सुलगाकर उसने चायदानी रखी। वह दूसरे कमरे में जाकर बर्तन लेकर आया और उन बर्तनों को उसने तौलिया से साफ किया। इन्हीं क्रियाओं को उसने अत्यंत गरिमापूर्ण ढंग से पूरा किया था।

Similar questions