Hindi, asked by 9247vanshika, 6 months ago

चेजारो अपने सिर की रक्षा कैसे करते हैं ? class 11 book aroh ​

Answers

Answered by aaliyakhank587
114

Answer:

चेजारो सिर पर कांसे,पीतल या किसी अन्य धातु का एक बर्तन टोप की तरह पहनते हैं ताकि ऊपर से रेत, कंकड़-पत्थर से उनका बचाव हो सके। किसी-किसी स्थान पर ईंट की चिनाई से मिट्टी नहीं रुकती तब कुंई को रस्से से बाँधा जाता है। ऐसे स्थानों पर कुंई खोदने के पूर्व ही खींप नामक घास का ढेर लगाया जाता है।

Answered by bhatiamona
1

चेजारो अपने सिर की रक्षा कैसे करते हैं ?

चेजारो अपने सिर की रक्षा कांसे , पीतल और अन्य धातु से बनी एक टोपी पहन कर करते है | यह टोपी उन्हें बाहर काम करते समय उनकी रक्षा करती है | टोपी उन्हें ऊपर सेफेंके जाने वाली रेत , पत्थर आदि चीजों से रक्षा करती है |

व्याख्या :

यह प्रश्न राजस्थान की रजत बुँदे पाठ से लिया गया है | पाठ लेखक अनुपम मिश्र जी द्वारा लिखा गया है | पाठ में राजस्थान की मरुस्थल में पानी के स्रोत के बारे में वर्णन किया है |

Similar questions