चेंज द वॉइस द लॉक वास कन्वर्टेड विद पेंट
Answers
भूमिका
अंग्रेजी भाषा में किसी भी वाक्य को दो तरह से बोला या लिखा जा सकता है_ एक जिसमें कर्ता को प्रधानता या अधिक महत्व दी जाती है, और दूसरा जिसमें कर्म को प्रधानता दी जाती है. जिस वाक्य में कर्ता (subject) को प्रधानता दी जाती है उन्हें एक्टिव वॉइस (active voice), और जिनमें कर्म (object) को प्रधानता दी जाती है उन्हें पैसिव वॉइस (passive voice) कहा जाता है. उदाहरण के लिए राम ने रावण को मारा . (Raam killed Raavan.) एक्टिव वॉइस में है, क्योंकि इसमें कर्ता (subject) यानी राम को प्रधानता दी गई है. इसका यह अर्थ भी है कि रावण को कोई भी मार सकता था, लेकिन उसे किसने मारा यह अधिक महत्वपूर्ण है. इसी प्रकार रावण राम के द्वारा मारा गया . (Raavan was killed by Raam.) इस वाक्य में रावण को प्रधानता दी गई है. जो कि पहले कर्म (object) था और अब इसे कर्ता (subject) का रूप प्रदान किया गया है. लेकिन वास्तविक रूप में रावण ने खुद को नहीं मारा था. अर्थात क्रिया को करने वाला रावण नहीं है. फिर भी इसमें रावण को प्रधानता इसलिए दी गई है कि रावण को मारा गया था और उसे किसने मारा यह अधिक महत्वपूर्ण नहीं है.
इसी प्रकार कुछ अन्य उदाहरण, जैसे पुलिस ने चोर को पकड़ा. (Police caught the thief.) एक्टिव वॉइस में है; और चोर पकड़ा गया . (The thief was caught.) यह passive वॉइस में है. दूसरी वाक्य में यह मान लेना पड़ेगा कि चोर को पुलिस ही कानूनी रूप से पकड़ सकते हैं. अगर ध्यान दिया जाए तो पहले वाक्य में पकड़ने का काम करने वाले पुलिस यानी subject को प्रधानता दी गई है. और दूसरे वाक्य में चोर पकड़ा गया यानी कर्म को प्रधानता दी गई, और यह स्वाभाविक है कि उसे पुलिस ही पकड़ेंगे. इसलिए इस बात को उतना अधिक महत्व नहीं दिया गया है.
❥ᴴᵒᵖᵉ ⁱᵗ ʰᵉˡᵖˢ ʸᵒᵘ
❥ᴹᵃʳᵏ ᴬˢ ᴮʳᵃⁿˡⁱᵉˢᵗ
ǝɹǝɥ ʅnɥɐꓤ
I think this is the answer
Mark as brainliest