Hindi, asked by anshukumar30, 5 months ago

चेक - बुक को जाने की सूचना देते हूं अपने बैंक के प्रबंधक को पत्र लिखिए ।​

Answers

Answered by rnaik6822
17

Answer:

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक ,

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,

वापी ब्रांच

गुजरात

विषय – चेक बुक खो जाने पर

Explanation:

महाशय जी ,

सविनय नम्र निवेदन है की मेरा नाम Sonal शर्मा है और मेरा अकाउंट नंबर : 012345678 है | में आपके बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की खाताधारक हूँ | मैं आपको यह बताना चाहती हूँ की, मैं अपने किसी निजी कारण से बाहर गयी थी ओर वहाँ मुझे मेरी चैक बुक की जरुरत थी तो मुझे मेरी चैक-बुक को साथ ले जाना पड़ा किन्तु दिनाँक( ) को वहाँ मेरी चैक बुक कही खो गयी है। जिससे मुझे मेरे निजी कामो को करने मे समस्या हो रही है। मेरी चैक-बुक क्रमांक संख्या ( ________ ) ये है।

अतः आपसे नम्र निवेदन है की इस चैक-बुक की सभी सेवाओं को बंद करके मुझे मेरी नयी चैक- बुक को जल्द से जल्द प्रदान करवाने की कृपा करे। इसके लिए मे सदैव आपकी आभारी रहूँगी।

आपकी विश्वासी

नाम : सोनल शर्मा

A /C No.- 012345678

मो – 987654321

(Sign करें )

नोट- मैंने यहाँ उदाहरण के तौर पर अकाउंट न. और बैंक का नाम SBI लिखा है लेकिन आप अपनी Application अपना खुद का अकाउंट न. और जिस बैंक मे आपका खाता है उस बैंक का नाम ही डाले।

Similar questions