चेक बुक तथा पासबुक में क्या अंतर है?
Answers
Answered by
12
Answer:
पासबुक और चेकबुक में क्या अंतर है?. पासबुक एक निरंतर आधार पर लेनदेन की रिकॉर्डिंग की सुविधा प्रदान करती है। बैंकर अपने ग्राहकों में एक छोटी-सी पुस्तिका देता है जिनमें बैंक समय-समय पर उन व्यवहारों की प्रविष्टियां करता रहता है जो उस खाते के सम्बन्ध में बैंकर तथा ग्राहक के बीच होते हैं ।
Answered by
0
चेक बुक तथा पासबुक में क्या अंतर है?
चेक और पास बुक में अंतर :
पासबुक एक ऐसा दस्तावेज होता है, जो एक पुस्तिका के रूप में होता है। जिसे बैंक अपने खाताधारकों को देता है, ताकि उसके लेनदेन की सभी प्रविष्टियां उसमें दर्ज की जा सकें। बैंक अपने खाताधारकों को उनके लेनदेन की जानकारी के लिए पासबुक प्रदान करता है। यह पासबुक धन के आहरण और धन के जमा करने के समय भी काम में आती है।
चेक बुक एक ऐसे दस्तावेज होता है जिसके माध्यम से धन की निकासी की जाती है। खाताधारक अपने हस्ताक्षर करके और वांछित धनराशि भर के स्वयं के द्वारा अथवा किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा चेक के माध्यम से धनराशि का आहरण कर सकता है।
पासबुक सभी खाताधारकों को मिलती है। चेकबुक आवश्यक नहीं कि सभी खाताधारक लें।
Similar questions