Hindi, asked by pharshvardhan08, 1 year ago

चौक-चौराहों पर मूर्ति का लगाना उचित है या अनुचित तर्क सहित उत्तर दे

Answers

Answered by Aaravtiwari
65
__चौक-चौराहों पर मूर्ति लगाना उचित है या अनुचित __

इस विषय पर हमारे भारत देश में और हमारे हर गली मोहल्ले में कई बार और यहां तक कि हर समय तर्क वितर्क होता रहता है ।

जहां तक मेरा मानना है कि प्रत्येक चौक-चौराहों पर मूर्ति का लगना उचित नहीं है क्योंकि मूर्ति लगने से वहां पर पशु पक्षी बैठते हैं और यातायात बाधित होता है , साथ ही ट्रैफिक पुलिस को चेकिंग के समय अपने सिपाही अधिक संख्या में उपलब्ध कराने पड़ते हैं ।

और मूर्ति लगाना का तर्क भी है मूर्ति लगाने से उस चौराहे के नाम विशेष्य में विशेषण का प्रयोग हो रहता है और वह चौराहा किसी व्यक्ति विशेष के नाम से जाना जाता है ।

Thanks ;)☺☺☺


Answered by gauravviiin56361
0

Answer:

xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx

Similar questions