Hindi, asked by vt3785451, 2 months ago

चाकू काटने के काम आता है वाक्य को बहुवचन में बदले​

Answers

Answered by pandeymunni403
7

Explanation:

सही विकल्प: B. 'चाकू ' शब्द का बहुवचन 'चाकुओं' होगा

Answered by RvChaudharY50
2

प्रश्न :- चाकू काटने के काम आता है वाक्य को बहुवचन में बदले ?

उतर :-

हम जानते है कि, हिंदी भाषा में कुछ शब्द ऐसे होते है जो, एकवचन और बहुवचन दोनों में समान रूप से प्रयोग होते है l और हम कह सकते है कि इन शब्दों का एकवचन से बहुवचन में परिवर्तन नहीं होता है l जैसे :-

→ आकाश में बादल छाए हैं । { यहां बादल का प्रयोग बहुवचन के लिए हुआ है l }

→ शिक्षक पढ़ा रहे हैं ।

→ मेरे पिता एक सादा जीवन जीते है l पिताजी दिल्ली जा रहे हैं l

अत,

→ चाकू का बहुवचन = चाकू ही होगा l

तब,

एकवचन वाक्य :- चाकू काटने के काम आता है l

बहुवचन वाक्य :- चाकू काटने के काम आते हैं l

अतरिक्त जानकारी :- अगर हम "चाकूओं" का प्रयोग करते है तब, हमे वाक्य को थोड़ा बदल कर लिखना होगा l

  • चाकूओं का प्रयोग काटने के लिए होता है l
  • चाकूओं को काटने के लिए इस्तेमाल किया जाता है l

यह भी देखें :-

*'परिवारवाला' में ‘वाला’ से पहले आने वाले शब्द का भेद क्या है?*

1️⃣ संज्ञा

2️⃣ सर्वनाम

3️⃣ क्रिया

4️⃣ विशेषण

https://brainly.in/question/42436827

Similar questions