Science, asked by singhmanjeet60730, 12 days ago

चिकित्सक तापमान ई की रेंज कितनी होती है​

Answers

Answered by shishir303
0

चिकित्सक तापमापी की रेंज 25°C से 43°C (95° F से 110° F) तक होती है।

चिकित्सक तापमापी का उपयोग चिकित्सकों यानि डॉक्टरों द्वारा रोगी का ज्वर (बुखार) मापने के लिए किया जाता है, इसलिए अक्सर इसे ज्वरमापी या डॉक्टरी थर्मामीटर भी कह देते हैंष  

सामान्यतः स्वस्थ मनुष्य के शरीर का तापमान 34°C सेल्सियस से 98.4°C तक होता है। चिकित्सक तापमापी में इस सीमा तक एक लाल निशान अंकित होता है। चिकित्सक तापमापी एक पतली सी काँच की नली के आकार का होता है, जिसमें पारा भरा होता है। यदि ताप मापते समय पारा इस लाल निशान के ऊपर चढ़ जाए तो यह इस बात का सूचक होता है कि मनुष्य को ज्वर (बुखार) है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions