Hindi, asked by rahmaniram69, 10 months ago

च) कबीरदास की साखियों के आधार पर स्पष्ट कीजिए कि कबीर की वाणी सीधे हृदय पर चोट करती
है तथा उसमें एक समाज सुधारक की निर्भीकता तथा जीवन की सच्चाई झलकती है।​

Answers

Answered by Anonymous
14

Answer:

देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची

कबीर सन्त कवि और समाज सुधारक थे। उनकी कविता का एक-एक शब्द पाखंडियों के पाखंडवाद और धर्म के नाम पर ढोंग व स्वार्थपूर्ति की निजी दुकानदारियों को ललकारता हुआ आया और असत्य व अन्याय की पोल खोल धज्जियाँ उडाता चला गया। कबीर का अनुभूत सत्य अंधविश्वासों पर बारूदी पलीता था। सत्य भी ऐसा जो आज तक के परिवेश पर सवालिया निशान बन चोट भी करता है और खोट भी निकालता है।

Similar questions