Hindi, asked by shiwanigupta668, 7 months ago

चौकस श्रवण कौशल उपस्थित होने के लिए एक शिक्षक को छात्रों के निम्नलिखित
पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है:
गैर-मौखिक भाव
व्यवहार और कार्य
मौखिक अभिव्यक्ति
सभी​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

► सभी

स्पष्टीकरण:

चौकस श्रवण कौशल उपस्थित होने के लिए एक शिक्षक को छात्रों के गैर मौखिक भाव पर ध्यान देना पड़ता है। वह छात्र के व्यवहार को भी परखता है, कि छात्र का दूसरों के प्रति व्यवहार कैसा है। छात्र द्वारा व्यक्त की जाने वाली मौखिक अभिव्यक्ति भी एक महत्वपूर्ण बिंदु होती है। इन सभी बातों पर ध्यान देकर और सब क्रियाओं की गहन जांच-परख के बाद ही शिक्षक छात्र के विषय में सटीक अनुमान लगा पाता है और उसी के अनुसार वह छात्र को शिक्षित करता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

निम्नलिखित में से कौन सा संवेदनशील शिक्षक की विशेषताएं हैं

9.निम्नलिखित में से कौन-सा संवेदनशील शिक्षक की विशेषताएं हैं:  

O हर समय स्वयं और दूसरों की निगरानी करने में सक्षम होना  

O स्वयं की आवश्यकताओं के प्रति सचेत रहना  

O आलोचना और मूल्यांकन से आहत होना  

O छात्रों की आवश्यकताओं और समस्याओं के अनुरूप होना

https://brainly.in/question/26133620

...........................................................................................................................................

एक शिक्षक संवेदनशीलता के गुण को चित्रित / दर्शा सकता है:  

(i) दूसरों के साथ काम करने की क्षमता का होना  

(ii) दूसरों की राय लेकर  

(iii) दूसरों की भावना और विषयों से अवगत होकर

(iv) विचार को व्यक्त और दूसरों को समग्र करना

https://brainly.in/question/26082872

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by guddukumar15514
0

Answer:

छात्रों के लिए कक्षा मे सकारात्मक प्रतिक्रिया हेतु

Similar questions