Hindi, asked by anushkabuxar1, 6 months ago

च) कवि ने डफाली किसे कहा है और क्यों कहा है ?​

Answers

Answered by s1266aakansha782696
1

Hey mate I know the answer :

कवि (प्रेमघन) कहता है की चारों वर्णों में अंग्रेजी के प्रति दास-वृत्ति का अतिशय विकास हुआ है | सभी अपने क्षुद्रों स्वार्थों की पूर्ति के लिए अंग्रेजी की झूठी प्रशंसा और खुशामद में लगे हुए है | कवि ने ऐसे लोगों को 'डफाली' की संज्ञा दी गई है | 'डफाली' डफ बजानेवाले को कहते है जो डफ पर अव्वली, लावणी आदि गाकर अपना जीवन निर्वाह करता है | क्षुद्रों स्वार्थों की पूर्ति के लिए अपनी भारतीयता और अस्मिता को गिरवी रखनेवाले लोग डफाली की तरह अँग्रेजी का झूठा यशोगान और उनकी खुशामद करते है |

Hope it helps.

Similar questions