च. खेती-बाड़ी में पानी का उपयोग
विषय पर चार पंक्तियाँ लिखो।
Answers
Answer:
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, वर्ष 2000 में उपयोग किए गए कुल पानी का 85.3% अंश खेती-बाड़ी के काम में इस्तेमाल में लाया गया था। वर्ष 2025 तक इसके घटकर 83.3% तक रह जाने की संभावना है। भारत खेती-बाड़ी के काम में इस्तेमाल किए जा रहे पानी के संरक्षण पर बिल्कुल भी धन खर्च नहीं
Answer:
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, वर्ष 2000 में उपयोग किए गए कुल पानी का 85.3% अंश खेती-बाड़ी के काम में इस्तेमाल में लाया गया था। वर्ष 2025 तक इसके घटकर 83.3% तक रह जाने की संभावना है। भारत खेती-बाड़ी के काम में इस्तेमाल किए जा रहे पानी के संरक्षण पर बिल्कुल भी धन खर्च नहीं कर रहा है।
Explanation:
खेती के लिए जल अतिआवश्यक है इससे न सिर्फ खेती की लागत कम होती है साथ ही उत्पादन में भी वृधि होती है | भारत में विश्व के मात्र 4 प्रतिशत जल संसाधन की उपलब्धता है जबकि वैश्विक आबादी का 16 प्रतिशत हिस्सा यहीं बसता है। ऐसे में जल संरक्षण और इसके दक्ष उपयोग के महत्त्व को भलीभाँति समझा जा सकता है। जल संरक्षण मोटे तौर पर तीन तरीकों से सम्भव है- वर्षाजल संरक्षण, नहरी जल प्रबन्धन और भूजल संरक्षण।