History, asked by neeturawat10, 9 months ago

चोल सम्राटों की मदद से विशाल शिव मंदिर कहाँ पर निर्मित किये गए थे ? ( Where were the huge Shiva temples built with the help of the Chola emperors? ) *

1 point

चिदम्बरम ( CHIDAMBARAM )

तंजावुर ( TANJAVUR )

गंगैकोंडचोलपुरम ( GANGAIKONDCHOLAPURAM )

उपर्युक्त सभी स्थानों पर ( ALL OF THE ABOVE )

Answers

Answered by shishir303
0

सही जवाब है...

उपरोक्त सभी

चिदंबरम तंजावुर और गंगैकोंडचोलपुरम इन सभी जगहों पर चोल सम्राटों द्वारा विशाल शिव मंदिर निर्मित किए गए थे।

स्पष्टीकरण:

तमिलनाडु के दक्षिण में स्थित तंजावुर में वह वृहदेश्वर मंदिर स्थित है। तंजावुर चोल राजाओं की राजधानी भी रही है। बृहदेश्वर मंदिर एक विशाल, भव्य प्रसिद्ध मंदिर है, जो भगवान शिव के लिए समर्पित है। इसके अतिरिक्त गंगैकोंडचोलपुरम मंदिर और चिदंबरम मंदिर भी चोल सम्राटों द्वारा बनाए गए चिदंबरम मंदिर तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के उत्तर में 60 किलोमीटर दूर पर स्थित है। यह मंदिर भी भगवान शिव के लिए समर्पित है और भगवान शिव के सर्वाधिक पांच पवित्र मंदिरों में से एक है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

चोल शासकों ने सत्ता-प्रदर्शन एवं दैवीय समर्थन प्राप्त करने हेतु किन कार्यकलापों को अपनाया?

https://brainly.in/question/21299461

═══════════════════════════════════════════

किस सन में चोल सम्राट परांतक प्रथम ने संत कवि अप्पर, संबंदर तथा सुंदरार की धातु की प्रतिमाएँ शिव मंदिर में स्थापित करवाईं ?

https://brainly.in/question/21065026

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions