Business Studies, asked by 9336shiwansh, 5 months ago


चालू दायित्व तथा गैर चालू दायित्व में अन्तर स्पष्ट कीजिये।​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ चालू दायित्व तथा गैर चालू दायित्व में अन्तर स्पष्ट कीजिये।​

✎... चालू दायित्व तथा गैर चालू दायित्व में अंतर...

चालू दायित्व से तात्पर्य उस भुगतान से होता है, जो अल्प अवधि के अंतर्गत होता है, अर्थात एक वर्ष की अवधि के अंतर्गत किया जाने वाला भुगतान चालू दायित्व के अंतर्गत आता है, जैसे अल्पकालीन ऋण, व्यापारिक रहतिया, नकद ऋण, अग्रिम भुगतान आदि।

गैर चालू दायित्व वे दायित्व होते हैं, जिनका भुगतान लंबी अवधि में किया जाता है, जैसे ऋण पत्र या दीर्घकालीन ऋण पत्र, संपत्ति, भवन आदि का ऋण भुगतान आदि।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions