Physics, asked by Brainic7055, 9 months ago

चाल u से गतिमान 4m द्रव्यमान का कोई पिण्ड A विराम में स्थित 2m द्रव्यमान के किसी पिण्ड B से आमने-सामने सीधे प्रत्यास्थ प्रकृति का संघट करता है। संघट्ट के पश्चात संघट्ट करने वाले पिण्ड A की क्षयित ऊर्जा का भाग है :
(1) 1/9
(2) 8/9
(3) 4/9
(4) 5/9

Answers

Answered by sonuvuce
1

चाल u से गतिमान 4m द्रव्यमान का कोई पिण्ड A विराम में स्थित 2m द्रव्यमान के किसी पिण्ड B से आमने-सामने सीधे प्रत्यास्थ प्रकृति का संघट करता है। संघट्ट के पश्चात संघट्ट करने वाले पिण्ड A की क्षयित ऊर्जा का भाग 1/9 है

अतः विकल्प (1) सही है।

Explanation:

यदि संघट्ट के पश्चात A का वेग v_1 व B का वेग v_2 हो तो

संवेग संरक्षण के नियम से,

4m\times u+2m\times 0=4m\times v_1+2m\times v_2

\implies 2u=2v_1+v_2   ...................... (1)

प्रत्यास्थ संघट्ट की स्थिति में संघट्ट के पूर्व व पश्चात गतिज ऊर्जा नियत रहेगी

अतः

\frac{1}{2}4m\times u^2=\frac{1}{2}4m\times v_1^2+\frac{1}{2}\times 2m\times v_2^2

\implies 2u^2=2v_1^2+v_2^2

\implies 2u^2=2v_1^2+(2u-2v_1)^2

\implies 2u^2=2v_1^2+4(u^2-2uv_1+v_1^2)

\implies 6v_1^2-8uv_1+2u^2=0

\implies 3v_1^2-4uv_1+u^2=0

\implies 3v_1^2-3uv_1-uv_1+u^2=0

\implies 3v_1(v_1-u)-u(v_1-u)=0

\implies (v_1-u)(3v_1-u)=0

\implies v_1=u, v_1=u/3

परंतु v_1=u संभव नहीं है क्यूंकि इस दशा में समीकरण (1) से v_2=0  होगा

अतः v_1=u/3

संघट्ट के पूर्व पिण्ड A की गतिज ऊर्जा

K_1=\frac{1}{2}\times 4m\times u^2

\implies K_1=2mu^2

संघट्ट के पश्चात पिण्डA की गतिज ऊर्जा

K_2=\frac{1}{2}\times 4mv_1^2

\implies K_2=2m(u/3)^2

\implies K_2=\frac{2mu^2}{9}

या K_2=\frac{K_1}{9}

अतः संघट्ट के उपरांत पिण्ड A की गतिज ऊर्जा का भाग 1/9 है।

आशा है यह उत्तर आपके लिए उपयोगी होगा।

और जानिये

प्र. किसी वस्तु की गतिज ऊर्जा के लिए व्यंजक लिखो।

यहाँ जानिये : https://brainly.in/question/8787106

प्र. 20 kg द्रव्यमान पर लगने वाला कोई बल इसके वेग को 5m s-1 से 2 m s-1 में परिवर्तित कर देता है। बल द्वारा किए गए कार्य का परिकलन कीजिए।

यहाँ जानिये : https://brainly.in/question/8762319

Similar questions