Science, asked by abhishekksingh9963, 11 months ago

चाल व वेग में अन्तर बताइए ।

Answers

Answered by aditya608173
3

Answer:

चाल वेग

1. इकाई समय में तय की गई दूरी को चाल कहते हैं। 1. किसी विशेष दिशा में इकाई समय में तय की गई दूरी (विस्थापन) को वेग कहते हैं।

2. यह अदिश राशि है। 2. यह सदिश राशि है।

3. यह सदा धनात्मक होती है। 3. यह दिशा के अनुसार धनात्मक तथा ऋणात्मक होता है।

Similar questions