चालक के प्रतिरोध को प्रभावित करने वाले किन्हीं दो कारकों को लिखिए?
Answers
Answer:
किसी प्रतिरोधक के सिरों के बीच विभवान्तर तथा उससे प्रवाहित विद्युत धारा के अनुपात को उसका विद्युत प्रतिरोध (electrical resistannce) कहते हैं।इसे ओह्म में मापा जाता है। इसकी प्रतिलोमीय मात्रा है विद्युत चालकता, जिसकी इकाई है साइमन्स।
{\displaystyle R={\frac {V}{I}}}{\displaystyle R={\frac {V}{I}}}
जहां
R वस्तु का प्रतिरोध है, जो ओह्म में मापा गया है, J·s/C2के तुल्य
V वस्तु के आर-पार का विभवांतर है, वोल्ट में मापा गया।
I वस्तु से होकर जाने वाली विद्युत धारा है, एम्पीय़र में मापी गयी।
बहुत सारी वस्तुओं में, प्रतिरोध विद्युत धारा या विभवांतर पर निर्भर नहीं होता, यानी उनका प्रतिरोध स्थिर रहता है।
Answer:
प्रतिरोध को प्रभावित करने वाले कारक
लंबाई पर - : लंबे तार का प्रतिरोध अधिक तथा छोटे तार का प्रतिरोध कम होता है। ...
क्षेत्रफल - : पतले तार का प्रतिरोध अधिक तथा मोटे तार का प्रतिरोध कम होता है। ...