चुम्बक द्वारा किन पदार्थों को और किससे पृथक् किया जा सकता है ?
Answers
Answer:
magnet se lohe ki vastuo ko parthak kiya ja sakta
Answer:
प्रक्रति में पाया जाने वाला कत्थई रंग का मैग्नेटाइट पत्थर मैगनेट कहलाता है। सर्वप्रथम यह पत्थर एशिया में मैग्नीशिया नामक स्थान में पाया गया था। इसलिए इसे मैग्नेटाइट नाम दिया गया। मैग्नेटाइट शब्द सरल होकर मैगनेट रह गया। चुम्बक का गुण उसका चुम्बकत्व (Magnetism) कहलाता है | चुम्बक के वे दो भाग जहाँ सबसे अधिक लोहे का बुरादा चिपकता है धुर्व (Pole) कहलाते है। चुम्बकों की सहायता से ऐसी चीजों को खोजने, पकड़ने एवं इकट्ठा करने में मदद मिलती है जो बहुत छोटी हैं, या जिन्हें हाथ से पकड़ना कठिन है उदाहरण- लोहे की कीलें, स्टैपुल पिनें, कागज की क्लिपें आदि |चुम्बक लोहे के बुरादे को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है। चुम्बक द्वारा चुम्बकीय पदार्थ जैसे लोहा, निकिल, कोबॉल्ट आदि को पृथक् किया जा सकता है। इसका उपयोग करके किसी मिश्रण से चुम्बकीय पदार्थ को चुम्बक की सहायता से अलग किया जा सकता है। हम रेत और लौह चूर्ण का मिश्रण बनाकर उसे चुम्बक की सहायता से अलग कर सकते हैं।