Physics, asked by nidhi3936, 5 months ago

चुम्बकीय बल रेखा की प्रकृति होती है (क) काल्पनिक (ख) वास्तविक (ग) काल्पनिक व वास्तविक दोनों (घ) इनमें से कोई नहीं​

Answers

Answered by sonuvuce
1

चुम्बकीय बल रेखाओं की प्रकृति होती है - काल्पनिक

अतः विकल्प (क) सही है|

Explanation:

चुम्बकीय बल रेखाएं वे काल्पनिक वक्राकर रेखाएं हैं जिनके किसी भी बिंदु पर खींची गई स्पर्श रेखा उस बिंदु पर चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा को दर्शाती हैं|

चुम्बकीय बल रेखाओं की विशेषताएं

1. ये रेखाएं चुम्बक के बाहर से उत्तर से निकालकर दक्षिण की ओर जाती हैं

2. चुम्बकीय बल रेखाएं एक दुसरे को नहीं काटती

3. इन रेखाओं के किसी भी बिंदु पर खींची गई स्पर्श रेखा उस बिंदु पर चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा को प्रदर्शित करता है

4. ये रेखाएँ जहाँ घनी होती हैं वहाँ चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता अधिक तथा जहाँ विरल होती हैं वहाँ चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता कम होती है।

आशा है यह उत्तर आपकी सहायता करेगा|

और जानिये:

प्र. चुम्बकीय बल रेखाओं के गुणों को लिखें।

यहाँ जानिये: https://brainly.in/question/13461642

प्र. चुम्बकीय बल रेखाओं से क्या तात्पर्य है ? चुम्बकीय बल रेेखाओं के गुण लिखिए ।

यहाँ जानिये: https://brainly.in/question/15653710

Answered by akashguota431
1

Answer:

Explanation:

Vastvik kalpanik donon

Similar questions