चौमासा शब्द में से उपसर्ग और मूल शब्द अलग कीजिए
Answers
Answered by
13
चो अप्सर्ग है
मासा मूल शब्द है
_______________________
Hope this helps u dear mate
pls mark me as BRAINLIST and give it a thanks.
Answered by
0
चौमासा शब्द में से उपसर्ग है चौ तथा मूल शब्द है मासा।
- उपसर्ग का अर्थ है ऐसे शब्द जो किसी शब्द के आरंभ में जुड़कर नए शब्द का निर्माण करते है।
- ये नए शब्द अर्थ में मूल शब्द से भिन्न होते है।
- " उप " तथा " सर्ग " शब्द के मेल से उपसर्ग शब्द बनता है जिसमें " उप " का अर्थ है निकट तथा " सर्ग " शब्द का अर्थ होता है रचना करना। इस प्रकार उपसर्ग का अर्थ हुआ जो शब्द किसी दूसरे शब्द के निकट जाकर उस शब्द के अर्थ को बदल देता है वह शब्द उपसर्ग कहलाता है।
- " अा ", " अ " , " स " आदि उपसर्ग के रूप में प्रयुक्त होते है। उदाहरण के लिए अयोग्य, अज्ञान, सपरिवार आदि।
- अनेक बार " अ " उपसर्ग का प्रयोग करने से जो शब्द तैयार होते है वे मूल शब्द के विलोम शब्द होते है जैसे ज्ञानी शब्द में उपसर्ग ' अ ' का प्रयोग करने से अज्ञानी शब्द बनता है जो ज्ञानी का विलोम शब्द है।
- उपसर्ग के अन्य उदाहरण : सुपुत्र में उपसर्ग है " सु " तथा पुत्र मूल शब्द है।
- आजीवन में उपसर्ग है " अा " तथा जीवन मूल शब्द है ।
#SPJ2
और जानें
https://brainly.in/question/642194
https://brainly.in/question/402869
Similar questions