Hindi, asked by happyvarshini, 11 days ago

चीन ,इंडोनेशिया और भारत ( इन तीन देिों) के बारेमें

सूचनाएं एकत्र करेंगेशक ‘समुद्र मेंजीवन है- उसमे

बढ़तेप्रदू षण के कारण ,प्रभाव तथा शनवारण के उपाय

समझातेहुए एक सशचत्र पररयोजना तैयार कीशजएI​

Answers

Answered by rashmisingh5523
0

Answer:

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के बाद एक यात्री विमान लापता हो गया है. इस विमान में 62 लोग सवार थे. अधिकारियों का कहना है कि श्रीविजया एयर बोइंग 737 से, जकार्ता से वेस्ट कलिमनतन प्रांत के रास्ते में संपर्क टूट गया और विमान लापता हो गया.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्हें कम से कम एक धमाके की आवाज़ सुनाई दी. सोलिहिन नामक एक मछुआरे ने बीबीसी की इंडोनेशियन सर्विस को बताया कि उन्होंने हादसा होते हुए देखा, जिसके बाद उन्होंने अपने कैप्टन के साथ द्वीप लौट जाने का फ़ैसला किया.

उन्होंने बताया, ''विमान बिजली की तरह समुद्र में गिरा और पानी में धमाका हो गया. हम नज़दीक थे कि कुछ मलबा हमारे जहाज़ से टकराया.''

विमान यात्रियों के परिजन

इमेज स्रोत,GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन,

विमान यात्रियों के परिजन

घटनास्थल के नज़दीक एक द्वीप पर रहने वाले कई लोगों ने बीबीसी को बताया है कि उन्हें कुछ ऐसा मिला है जो विमान का मलबा हो सकता है.

विज्ञापन

जकार्ता में मौजूद बीबीसी संवाददाता जेरोमी विरावान का कहना है कि विमान दुर्घटना की ये ताज़ा घटना इंडोनेशिया के लिए मुश्किल सवाल खड़े करेगी, जिसकी एयरलाइन इंडस्ट्री साल 2018 में हुए भीषण विमान हादसे के बाद कड़ी निगरानी से गुजर रही है.

Similar questions