Hindi, asked by krishnasahu9478, 2 months ago

चिनूक किस प्रकार चरवाहों के लिए लाभदायक सिद्ध होती है​

Answers

Answered by aspirbyed121
1

पर्वतीय ढाल के सहारे चलने वाली गर्म व शुष्क हवा है जो संयुक्त राज्य अमेरिका मे चलती है। यह पवन रॉकी पर्वत की पूर्वी ढाल में कोलारेडो से उत्तर में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया तक चलती है । इस हवा का औसत तापक्रम ४० डिग्री फा० होता हैं। इस हवा के आगमन से तापक्रम मे अचानक बढ़ने लगती है तथा कभी-कभी तो तापमान मिनटों में ३४ डिग्री फा० तक बढ़ जाती है जिसके फलस्वरुप धरातल पर बर्फ अचानक पिघलने लगती है। यह पशु पालकों के लिये लाभ दायक होती क्योंकि इससे बर्फ पिघल जाती हैं और घास उग जाती है। इस कारण इस पवन को हिमभक्षी भी कहते हैं।

Similar questions