चूने के पानी से भरी परखनली में जब मुँह द्वारा फूँका जाता है तब चूने का पानी किसकी मौजूदगी के कारण दूधिया हो जाता है?
(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन
(d) जल – वाष्प
Answers
Answered by
3
Answer:
b carbon dioxide
Mark as brainlist
Answered by
0
चूने के पानी से भरी परखनली में जब मुँह द्वारा फूँका जाता है तब चूने का पानी (b) कार्बन डाइऑक्साइड मौजूदगी के कारण दूधिया हो जाता है।
चुना के पानी का कार्बन डाइऑक्साइड के साथ हुई प्रक्रया नीचे दी गई है -
चुने के पानी मुँह द्वारा फूँकने पर -
- हम देख सकते है कि कैल्शियम कार्बोनेट बनता है, जो दूधिया हो जाता है।
- श्वसन में जो वायु निष्काषित होती है, उसमे कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा सबसे अधिक होती है।
- जब चुने के पानी में मुँह द्वारा हवा फूँकी जाएगी तो कार्बन डाइऑक्साइड प्रवाहित होता। है।
- यह कार्बन डाइऑक्साइड चुने के पानी के साथ प्रक्रिया करके कैल्शियम कार्बोनेट बन जाता है।
Similar questions