चैन की सांस लेना = आश्वस्त होना । मुझे 4 वाक्य चाहिए। वाक्यों में प्रयोग कीजिए।
Answers
Answered by
1
Answer:
राम को अपनी आखिरी शाम को भी चैन की साँस लेने की फुरसत नहीं थी।
दिन-भर की दौड़-भाग के बाद अब शाम को नगर के सभी लोग चैन की सांस ले रहे हैं।
मगर जब उसे पता लगा कि असल में क्या हुआ था, तो उसने चैन की सांस लेकर कहा: “शुक्र है, वो ज़िंदा हैं!
बच्चें दिनभर खेलकर वृक्ष के नीचे बैठकर चैन की सांस ले रहे है।
Answered by
0
Answer:
1. दिन-भर की दौड़-धूप के बाद अब शाम को नगर के सभी लोग चैन की सांस ले रहे हैं।
2. भीड़ में अपने पापा को देखकर निशा ने चैन की साँस ली।
3. अपनी खोई हुई हीरे की अंगूठी को पाकर सरला ने चैन की सांस ली।
4. जेल से छूटकर रामू ने चैन की सांस ली।
Similar questions