Hindi, asked by sanchetisantosh16, 9 months ago

चीन के समान पर रोक लगाते हुए दो दोस्तो के बीच में संवाद लिखिए​

Answers

Answered by rajgaine0gmailcom
0

Explanation:

पहला मित्र = भाई नरेंद्र मोदी जी ने तो बहुत अच्छा काम करा है

दूसरा मित्र = क्या काम करा है नरेंद्र मोदी जी ने

पहला मित्र = उन्होंने चाइना के सामान को रोक लगा दी है

दूसरा मित्र = वाह तब तो बहुत अच्छा काम करा है उन्होंने

पहला मित्र = वही तो मैं तुमसे पूछ रहा था

दूसरा मित्र = क्षमा करना मित्र मैं समझ नहीं पाया था

पहला मित्र = कोई बात नहीं मित्र मित्र ही तो होता है अपने मित्र को समझाना और सही रास्ते पर ले जाना

दूसरा मित्र = वह तो है पर नरेंद्र मोदी जी ने बहुत अच्छा काम करा है

पहला मित्र = हां बहुत अच्छा काम करा है चलो अब हम कल मिलते हैं और फिर विचार करेंगे इस बात पर

दूसरा मित्र ठीक है।

Similar questions