Hindi, asked by aryan7569, 11 months ago

च) निम्नलिखित पंक्तियों में कौन सा रस है? बताइए।
() भए भुवन घोर कठोर व रवि बाजि तजि मारग चले।
चिक्करहिं दिग्गज डोल महि अहि कोल कूरम कलमले।
(३) जो भूरि भाग्य भरी विदित थी अनुपमेय सुहागिनी,
हे हृदय वल्लभ। हूँ वही अब मैं यहाँ हत् भागिनी।
जो साधिनी होकर तुम्हारी थी अतीव सनाधिनी,
है अब उसी मुझसी जगत् में और कौन अनाधिनी।।
SHIV DAS CBSE SECONDARY SERIES (X)
please fast ​

Answers

Answered by Theanswerer1275
2

Answer:

1] veer ras

2] Shringar ras

Expalanation:

1] This is taken from the balkand of 'ramcharitmanas' and it potrays shree ram and his influences on the suuroundings.

2] This stanza portrays sita that's why it is shringar ras.

Answered by ArnavSinghSatyapal
0

Answer:

रामचरितमानस तुलसीदास की सबसे प्रमुख कृति है। इसकी रचना संवत 1631 ई. की रामनवमी को अयोध्या में प्रारम्भ हुई थी किन्तु इसका कुछ अंश काशी (वाराणसी) में भी निर्मित हुआ था, यह इसके किष्किन्धा काण्ड के प्रारम्भ में आने वाले एक सोरठे से निकलती है, उसमें काशी सेवन का उल्लेख है। इसकी समाप्ति संवत 1633 ई. की मार्गशीर्ष, शुक्ल 5, रविवार को हुई थी किन्तु उक्त तिथि गणना से शुद्ध नहीं ठहरती, इसलिए विश्वसनीय नहीं कही जा सकती। यह रचना अवधी बोली में लिखी गयी है। इसके मुख्य छन्द चौपाई और दोहा हैं, बीच-बीच में कुछ अन्य प्रकार के भी छन्दों का प्रयोग हुआ है। प्राय: 8 या अधिक अर्द्धलियों के बाद दोहा होता है और इन दोहों के साथ कड़वक संख्या दी गयी है। इस प्रकार के समस्त कड़वकों की संख्या 1074 है।

Similar questions