चिनाम्पा से क्या आशय है
Answers
Answered by
0
चिनाम्पा से क्या आशय है :
चिनाम्पा से आशय उन कृत्रिम संरचनाओं से है, जो एज़टेक लोगों ने अपने लिये कृत्रिम रूप से तैयार किये थे।यह झीलों में स्थापित की गई संरचनायें होती थी जिससे एज़टेक लोग भूमि की कमी को पूरा करते थे।
व्याख्या
एज़टेक लोगों के पास भूमि की कमी होती थी। इसलिए उन्होंने भूमि के विस्तार को बढ़ाने के लिए जल में से जमीन लेकर अपनी इस कमी को पूरा करने का प्रयास किया। इसके लिए वे सरकंडे की बहुत बड़ी चटाईयां बुनते थे और उन्हें मिट्टी तथा पत्तों से ढककर मेक्सिको झील में गाड़ कर कृत्रिम टापू बनाते थे, जिन्हें ‘चिनाम्पा’ कहा जाता था। एज़टेक लगो बाद 12वीं शताब्दी में उत्तर से आकर मेक्सिको की मध्यवर्ती घाटी में बस गए थे।
Similar questions